क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs ENG : टीम इंडिया को 9वां झटका, झूलन गोस्वामी 20 रन बनाकर आउट; स्कोर 129/9

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें वर्ल्ड कप के मुकाबले में आज आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के 15वें मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। 34 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ 0 और मेघना सिंह 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत के खिलाफ बेहतर है इंग्लैंड का रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड शानदार है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच हुए हैं। इनमें से भारत सिर्फ 4 मैच जीत पाया है, जबकि इंग्लैंड ने 7 मैच जीते हैं।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच ओवरऑल 72 मैच खेले गए हैं। इनमें से 39 मैच इंग्लैंड के नाम रहे, जबकि 31 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली। वहीं दो मैच बेनतीजा रहे हैं।

दोनों टीमों का अब तक का सफर

भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया। वहीं, दूसरे मैच में टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को भी हराया और प्वाइंट्स टेबल में टॉप-चार में जगह बनाई।

वहीं, इंग्लैंड की टीम भी तीन मैच खेल चुकी है और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज से 7 रन से, साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से और ऑस्ट्रेलिया से 12 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup IND vs ENG : टीम इंडिया सेमीफाइनल की दावेदारी करेगी मजबूत, पहली जीत की तलाश में उतरेगा इंग्लैंड

दोनों टीमें-

IND: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

ENG: डेनिएल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकली, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, चार्लोट डीन, आन्या श्रबसोले।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button