
भारत ने महिला WC के 22वें मैच में बांग्लादेश को 230 रन का टारगेट दिया है। हैमिल्टन के सेडन पार्क में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
भारत ने बांग्लादेश को दिया 230 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन की दरकार है। भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाए तो वहीं शेफाली वर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके।
यास्तिका का अर्धशतक
यास्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का पहला और इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में 79 गेंदों का सामना किया।
भारत का पलड़ा भारी
बांग्लादेश के खिलाफ महिला वनडे में भारत की जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है। दोनों टीमें अब तक 4 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें हर बार भारत ने बाजी मारी है। इनमें से 3 मैच भारत ने हरमनप्रीत की अगुवाई में और 1 मुकाबला मिताली राज की अगुवाई में जीते हैं। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच 5 साल पहले साल 2017 में खेला था। जिसे भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता था। ICC महिला वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं।
दोनों टीमें-
IND: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।
ये भी पढ़ें- Women’s World Cup IND vs BAN : बांग्लादेश पर जीत से खुलेगी सेमीफाइनल की राह, भारत का ऐसा रहा रिकॉर्ड
BAN: शर्मिन अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरगना होक, निगार सुल्ताना (कप्तान), रुमाना अहमद, रितु मोनी, लता मंडल, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर, फहीमा खातून, जहांआरा आलम।
पाक के जीतने से भारत को मिला फायदा
महिला वर्ल्ड कप में सोमवार को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज का रन रेट पहले से और खराब हो गया है। वहीं, टीम इंडिया का रन रेट वेस्टइंडीज से बहुत बेहतर है। ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को जीत मिलती है तो सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान हो जाएगी।
वर्ल्ड कप में भारत का सफर
भारत ने वर्ल्डकप में अभी तक पांच मैच खेले हैं, इनमें दो में जीत मिली है। जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया ही सेमीफाइनल में पहुंची है।
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने 3 मैच हारे
महिला वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने 4 मैच खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की। 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।