क्रिकेटखेलताजा खबर

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीतने उतरेगा भारत

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा

इंदौर। पहले मैच में जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए होलकर स्टेडियम में बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी। अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर पहले मैच में प्रभावी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। होलकर स्टेडियम अभी तक भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली साबित हुआ है। यहां खेले गए छह मुकाबले सभी भारतीय टीम ने जीते हैं। मैच खेलने के लिए दोनों टीमें शाम को इंदौर पहुंच गई। वैसे कागज पर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम ज्यादा मजबूत नजर आती है।

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में खेलने वाली अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को शामिल किया है। डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ,मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम हैं। वहीं, कप्तान पेट कमिंस के नेतृत्व में शानदार गेंदबाजी आक्रमण है, जो भारतीय टीम को परेशानी में डाल सकता है। भारत की ओर से पिछले मैच में युवा रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई। इनसे फिर वही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

स्पोर्टिंग विकेट तैयार, बड़े स्कोर की उम्मीद : पिच क्यूरेटर मनोहर जामले

जो टीम टॉस जीतेगी वह फायदे में रहेगी, पिच क्यूरेटर मनोहर जामले का कहना है कि हमने स्पोर्टिंग विकेट तैयार किया है, जिस पर बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। जामले ने बताया है कि मैच सेंटर पिच पर खेला जाएगा। इसके अलावा भी दो पिच तैयार किए गए हैं। पिच क्यूरेटर के मुताबिक हमारे पास पर्याप्त संसाधन और स्टाफ मौजूद है यदि मध्यम बारिश हुई तो 1 घंटे में मैदान को खेलने लायक बना दिया जाएगा। मैदान को ढकने के लिए 100 लड़कों की टीम बनाई गई है। सुरक्षा की कमान हजारों कर्मियों के हाथों में रहेगी। इस मैच को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। लगभग 1500 सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा और टीमों की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इंदौर में खेले गए 6 के 6 मैच जीते हैं भारत ने

होलकर स्टेडियम में ओवरऑल कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं जहां भारत ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस स्टेडियम में पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 बार और चेज करने वाली टीम भी 3 बार जीती है।

पांच साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होल्कर स्टेडियम में अभी तक एक वनडे मैच खेल चुकी हैं। दोनों टीमें 24 सितंबर 2017 में यहां टकराई थीं , जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 293 रन बनाए थे।

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, तनवीर सांघा, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।

संबंधित खबरें...

Back to top button