
भोपाल मेट्रो परियोजना के तहत ब्लू लाइन के लिए मिट्टी की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के सामने स्टेशन और रायसेन रोड स्थित आईटीआई-जेके रोड पर पिलर के निर्माण के लिए टेस्टिंग की जा चुकी है। इस टेस्टिंग का उद्देश्य ये जानना है कि मेट्रो के निर्माण के लिए ज़मीन कितनी मजबूत है।
1006 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
ऑरेंज लाइन के साथ ही भदभदा-रत्नागिरी के बीच मेट्रो की ब्लू लाइन का काम भी शुरू हो गया है। ये पूरा प्रोजेक्ट 1006 करोड़ रुपए का है। इस परियोजना के तहत 13 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना में मेट्रो के संचालन को तेज और सुलभ बनाने के लिए कई प्रमुख चौराहों और व्यस्त इलाकों में स्टेशन बनेंगे।
मिट्टी की टेस्टिंग से जमीन की मजबूती चलेगा पता
ब्लू लाइन के निर्माण के लिए मिट्टी की टेस्टिंग दो तरीकों से की जा रही है। पहला परीक्षण उन स्थानों पर हो रहा है, जहां पिलर लगाए जाएंगे, जबकि दूसरा परीक्षण मेट्रो स्टेशन के नीचे किया जा रहा है। हाल ही में, रायसेन रोड स्थित आईटीआई के सामने और जेके रोड पर पिलर के लिए टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। मिंटो हॉल के सामने स्टेशन के लिए शुक्रवार को टेस्टिंग की गई।
इंटरचेंज सेक्शन से भी बनेगा
ब्लू लाइन के रूट पर कुल 14 स्टेशन होंगे, जिनमें भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रोशनपुरा चौराहा, कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, परेड ग्राउंड, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, जेके रोड, इंद्रपुरी, पिपलानी, रत्नागिरी तिराहा और बोगदा पुल (इंटरचेंज) शामिल हैं।
बोगदा पुल स्टेशन पर एक इंटरचेंज सेक्शन भी बनेगा, जो करोंद चौराहा से एम्स तक बनने वाली ऑरेंज लाइन और भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक चलने वाली ब्लू लाइन के बीच जुड़ाव प्रदान करेगा। यहां यात्री एक मेट्रो से उतरकर दूसरी मेट्रो में सवार हो सकेंगे। यह इंटरचेंज सेक्शन सुभाष नगर से एम्स के प्रायोरिटी ट्रैक के पास स्थित होगा, और इसके निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
जल्द शुरू होगा इंटरचेंज सेक्शन का निर्माण
इंटरचेंज सेक्शन का डिज़ाइन इस समय तैयार किया जा रहा है, ताकि इस महत्वपूर्ण स्थान का निर्माण समय से पहले किया जा सके। यह सेक्शन मेट्रो नेटवर्क के समग्र संचालन के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यह यात्रियों को बिना किसी रुकावट के दोनों लाइनों का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करेगा।
One Comment