
हरारे। भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवे और अंतिम टी 20 मैच में हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया है। भारत ने हरारे में खेले गए पांचवें टी 20 मैच में जिम्बाब्वे को 42 रनों से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। 168 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में केवल 125 रनों पर ऑल आउट हो गई।
मेहमान टीम इंडिया के लिए गेंदबाज मुकेश कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि जिम्बॉब्वे के लिए डियोन मायर्स ने सबसे ज्यादा 32 रनों का पारी खेली। जिम्बाब्वे के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
संजू सैमसन ने खेली 58 रन की पारी
टी20 सीरीज के 5वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। एक समय टीम ने 40 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने 56 गेंदों पर 65 रनों की अहम पार्टनरशिप की और टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला। संजू सैमसन संजू ने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका जमाया। संजू 39 गेंदों में अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। जबकि रियान ने 22 रन बनाए। आखिर में शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर 26 रन जड़े। वहीं यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा सिर्फ 14 रन बना पाए। कप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी आज खामोश रहा। वह सिर्फ 13 रन बना पाए। रिंकू सिंह 11 और वाशिंगटन सुंदर 01 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी ने धांसू गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। कप्तान सिकंदर रजा, रिचर्ड नगारवा और ब्रेंडन मावुटा को 1-1 सफलता मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे : वेस्ले मधवेरे, तदिवनाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुटा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। मुकेश कुमार और रियान पराग को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को आराम दिया गया है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम में टेंडाई चतारा की जगह ब्रेंडन मावुता को मौका दिया है।
भारत vs जिम्बाब्वे सीरीज
06 जुलाई- पहला टी20, हरारे (जिम्बाब्वे 13रन से जीता)।
07 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे (भारत 100 रन से जीता)।
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे (भारत 32 रन से जीता)।
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे (भारत 10 विकेट से जीता)।
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे (भारत 42 विकेट से जीता)।