
हरारे। भारत ने 10 विकेट से हराकर जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथा टी20 मैच जीत लिया है। इस मैच में शुभमन गिल और अर्धशतक के बीच 156 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है।
यशस्वी-गिल ने की चौकों की बारिश
भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने धांसू बल्लेबाजी की और उन्होंने मेजबान टीम को कोई चांस नहीं दिया। यशस्वी ने 53 गेंदों पर 93 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह यशस्वी की टी-20 इंटरनेशनल की छठी फिफ्टी है। वहीं शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह गिल की टी-20 इंटरनेशनल की तीसरी फिफ्टी है। दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद 156 रनों की साझेदारी की।
जिम्बाब्वे के रजा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दिलचस्प बात यह है कि इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे तुषार देशपांडे ने उन्हें आउट किया। वहीं ओपनर्स तदीवानाशे मारुमनी ने 32 और वेस्ली मधेवेरे ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके बाद ब्रायन बेनेट सिर्फ 9 रन बना पाए। जोनाथन कैंपबेल 3 रन बनाकर आउट हो गए। डियोन मायर्स ने 12, क्लाइव मदांडे ने 7 और फराज अकरम ने नाबाद 4 रन बनाए।
भारत के लिए खलील अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। वहीं अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे को 1-1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और खलील अहमद।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।
तुषार देशपांडे का डेब्यू
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि इस मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। आवेश खान की जगह तुषार देशपांडे को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है। वेलिंगटन मसाकाद्जा की जगह फराज अकरम को मौका मिला है।
भारत vs जिम्बाब्वे सीरीज
06 जुलाई- पहला टी20, हरारे (जिम्बाब्वे 13रन से जीता)।
07 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे (भारत 100 रन से जीता)।
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे (भारत 32 रन से जीता)।
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे (भारत 10 विकेट से जीता)।
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे
2 Comments