
आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का लक्ष्य रखा है। डिएंड्रा डॉटिन ने सिर्फ 46 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुईं। टीम का स्कोर 14 ओवर में एक विकेट खोकर 107 रन है।
भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रन का लक्ष्य दिया
भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 317 रन बनाए।
हरमनप्रीत कौर का शतक
उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा है। उन्होंने 100 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह हरमनप्रीत के वनडे करियर का चौथा शतक है। वहीं वनडे विश्व कप में यह उनका तीसरा शतक है।
स्मृति मंधाना का बेहतरीन शतक
स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 108 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है। वहीं, वनडे विश्व कप में मंधाना का यह दूसरा शतक रहा। इससे पहले 2017 वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मंधाना ने शतक लगाया था।
मिताली के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान मिताली राज अब महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं। मिताली आज महिला विश्व कप में 24वीं बार बतौर कप्तान मैदान में उतरी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 23 मैचों में कप्तानी की थी। मिताली की कप्तानी में 23 मैचों मंस भारत ने 14 जीते हैं और आठ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
भारत ने जीता टॉस
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- Women’s World Cup IND vs WI : वेस्टइंडीज से भिड़ने को तैयार टीम इंडिया, सेमीफाइनल की रेस के लिए जरूरी है विजय
भारतीय टीमः यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
वेस्टइंडीज टीमः डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किसिया नाइट, स्टैफनी टेलर (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन।