क्रिकेटखेल

IND vs WI T-20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। चौथे मुकाबले में भी जीत हासिल कर टीम इंडिया पहले ही ये सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। वहीं अब निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम आखिरी मैच जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी। आखिरी मुकाबला आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल शहर में खेला जाएगा।

किस टीम ने जीता कौन सा मैच

वेस्टइंडीज के सेंट किट्स में भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज की शुरुआत की थी। दूसरे मैच को अपने नाम कर मेजबान विंडीज ने सीरीज बराबर की। तीसरा मैच भारत ने जीता था और 2-1 की बढ़त बनाई थी, चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 59 रन से हराकर भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

ये भी पढ़ें- CWG 2022 IND vs ENG T-20 : भारत की विमेंस क्रिकेट टीम ने मेडल किया पक्का, इंग्लैंड को हराकर कॉमनवेल्थ के फाइनल में बनाई जगह

भारत और वेस्टइंडीज क बीच सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला कब खेला जाएगा?

भारत और वेस्टइंडीज क बीच सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला 7 अगस्त यानी आज खेला जाएगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और वेस्टइंडीज क बीच सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

भारत और वेस्टइंडीज क बीच सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे होगा।

भारत और वेस्टइंडीज क बीच सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला किस चैनल पर प्रसारित होगा?

भारत और वेस्टइंडीज क बीच सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित होगा।

भारत और वेस्टइंडीज क बीच सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला मोबाइल पर कैसे देखा जा सकता है?

भारत और वेस्टइंडीज क बीच सीरीज का पांचवां टी-20 मुकाबला फैनकोड एप के माध्यम से मोबाइल पर देखा जा सकता है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button