
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज सेंट किट्स के बैसेतेरे ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने और दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीता था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले की तरह इस मैच का भी समय बदला गया है।
कितने बजे शुरू होगा मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह मैच रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होना था, मगर इसमें बदलाव करते हुए डेढ़ घंटा बढ़ा दिया गया है। अब यह मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए आधा घंटा पहले यानी 9 बजे टॉस कराया जाएगा
पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं दोनों टीमें
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टी-20 68 रन के बड़े अंतर से जीता था, लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में वापसी की और पांच विकेट से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने चार ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लिए थे और भारतीय टीम सिर्फ 138 रन पर सिमट गई थी। अब इस सीरीज में तीन मैच बचे हैं और इनमें से दो मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।