
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बैसेतेरे (सेंट किट्स) में खेला जाएगा। सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया लगातार दूसरी जीत पर होगी। भारतीय टीम सेंट किट्स के बस्सेटेरे में पहली बार टी-20 मैच खेलेगी। वहीं अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है, तो वह पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। टीम इंडिया ने 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम को 68 रन से हराया था।
टीम इंडिया बना सकती है ये नया रिकॉर्ड
अगर टीम इंडिया इस सीरीज के पांचों मैच जीत जाती है तो, वो वेस्टइंडीज को उसके घर में सबसे ज्यादा टी-20 मैच में हराने वाली टीम बन जाएगी। अभी इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा 6 टी-20 मुकाबले जीते हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, उन्होंने भी 6 मैच अपने नाम किए हैं।
भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी धरती पर 4 मैच खेले हैं। टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पूरी टीम का फोकस पांचों मैच जीतकर नंबर-1 बनने का होगा।
हेड टू हेड क्या रहा है रिकॉर्ड?
अब तक दोनों टीमों के बीच 20 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारत को 13 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, 6 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है।
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज
पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, शमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन, कीमो पॉल/हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मकॉए।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई/हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK CWG 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी
कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला सेंट किंट्स के बस्सेटेरे में स्थित वर्नर पार्क में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे होगा और पहली गेंद रात आठ बजे फेंकी जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के प्रसारण का अधिकार फैनकोड ग्रुप के पास है। टीवी में मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस सीरीज के मैच देख सकते हैं।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप या फैनकोड वेबसाइट पर देखी जा सकती है।