क्रिकेटखेल

IND vs SL 2nd Test : श्रीलंकाई टीम की पहली पारी 109 पर सिमटी, भारत की बढ़त 200 के पार; मयंक 22 रन बनाकर आउट

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका टीम 109 रन पर सिमट गई। एंजेलो मैथ्यूज (43) टॉप स्कोरर रहे। टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में भारत का स्कोर

जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 29 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया की कुल लीड 201 रन की हो गई है।

भारत को पहला झटका

दूसरी पारी में भारत का पहला विकेट मयंक अग्रवाल (22) के रूप में गिरा। मयंक का विकेट लसिथ एम्बुलडेनिया के खाते में आया। आउट होने से पहले उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित के साथ 64 गेंदों पर 42 रन जोड़े।

किसने कितने विकेट लिए?

श्रीलंका की पहली पारी में भारतीय उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट हासिल किए। वहीं, आर अश्विन और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में आया।

बुमराह के 300 विकेट पूरे

बुमराह ने 8वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। घरेलू मैदानों पर बुमराह ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए। बुमराह 300 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारत के 12वें बॉलर हैं।

डे-नाइट टेस्ट में पहले दिन बना रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन 16 विकेट गिरे। ये किसी भी डे-नाइट टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2018 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए टेस्ट मैच में एक दिन में 13 विकेट गिरे थे।

पहले दिन भारत का स्कोर

भारतीय टीम टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 252 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर (92) टॉप स्कोरर रहे। ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IND vs SL 2nd Test : टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा, भारत के पास 166 रन की मजबूत बढ़त, श्रीलंका का स्कोर 86/6

दोनों टीमें-

IND: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

SL: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button