खेल

श्रीलंका ने 20-20 सीरीज जीती, भारत को सात विकेट से हराया

कोलंबो। 20-20 मैचों की सीरीज में दो मैच जीतकर श्रीलंका ने सीरीज अपने नाम कर ली है। श्रीलंका ने भारत को आखिरी टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम की भारत पर 20-20 सीरीज में पहली जीत दर्ज की है। दोनों देशों के बीच अब तक सात 20-20 मैचों की सीरीज हुई हैं जिसमें से भारत ने 6 सीरीज जीती हैं।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन बनाए। यह श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का (20-20 मैच में) सबसे कम स्कोर है। भारत के स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया।

नहीं चली भारत की बैटिंग लाइन

भारत की तरफ से बैटिंग फ्लॉप रही। टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज दस रन भी नहीं बना सके। धवन और संजू सैमसन शून्य पर आउट हुए। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए।

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने 4 विकेट लिए, दासुन शनाका ने 2 , दुष्मंथ चमीरा व रमेश मेंडिस ने 1-1 विकेट लिया।

भारत श्रीलंका 20-20 सीरीज , दूसरे मैच में हारा भारत

संबंधित खबरें...

Back to top button