क्रिकेटखेलताजा खबर

T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले का खतरा, ISIS ने दी धमकी, न्यूयॉर्क में बढ़ाई सुरक्षा

स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला 9 जून को होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। भारत और पाकिस्तान के मैच पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। मैच से पहले न्यूयॉर्क में आइसनहोवर पार्क में बने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम समेत शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकी संगठन ISIS खोरासन ने वीडियो जारी करके अपने हमलावरों से ‘लोन वुल्फ’ अटैक करने को कहा है।

‘लोन वुल्फ’ अटैक की दी धमकी

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस- खुरासन (ISIS-K) ने भारत-पाक मैच में हमले की खुली धमकी दी है। दरअसल, रिपोर्टों के मुताबिक, ISIS-K (इस्लामिक स्टेट खुरासान) ने ‘लोन वुल्फ’ अटैक की बात कही है। इसमें ISIS की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें स्वतंत्र हमलावरों से मैच में बाधा पहुंचाने को कहा गया है। ‘लोन वुल्फ’ अटैक में सिर्फ एक हमलावर अंजाम देता है।

न्यूयॉर्क की गवर्नर ने दी प्रतिक्रिया

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भी भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी सुरक्षा को लेकर कहा- वह यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यह मैच सुचारू रूप से हो सके। कैथी होचुल ने एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर कर लिखा- क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी में, मेरी टीम फेडरल और कानूनी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि मैच में उपस्थित लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि इस समय कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है। मैंने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा उपाय बढ़ाने का निर्देश दिया है और जैसे-जैसे इवेंट नजदीक आएगा, हम निगरानी करना जारी रखेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

भारत के मैचों का शेड्यूल

  • 5 जून : भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  • 9 जून : भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  • 12 जून : भारत बनाम अमोरिका, न्यूयॉर्क
  • 15 जून : भारत बनाम कनाडा , लॉडरहिल, फलोरिडा

टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल, फाइनल मैच

  • ओपनिंग मैच : 1 जून, यूएसए बनाम कनाडा।
  • पहला सेमीफाइनल : 26 जून, गुयाना।
  • दूसरा सेमीफाइनल : 27 जून, त्रिनिदाद।
  • फाइनल मैच : 29 जून, बारबाडोस।

20 टीमों के ग्रुप

  1. ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
  2. ग्रुप बी : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
  3. ग्रुप सी : न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
  4. ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल।

ये भी पढ़ें- T-20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा, IS खोरासान ने वेस्टइंडीज को भेजा वीडियो; पाकिस्तान से मिली धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button