क्रिकेटखेल

T-20 World Cup: भारत-पाक मुकाबले पर संकट के बादल… क्या टूट जाएगी फैंस की उम्मीद

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान भी आमने-सामने होंगे। इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब इसपर संकट के बादल नजर आ रहे हैं। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से और ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाना है।

क्यों रद्द हो सकता है मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला ये मैच भारी बारिश के कारण रद्द हो सकता है। 23 अक्टूबर यानी रविवार के दिन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दिन भर तेज बारिश होने की संभावना है।

मैच ना खेले जाने पर क्या होगा?

भारी बारिश के चलते अगर भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। आईसीसी इस संबंध में निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है। सुपर12 स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है, ऐसे में ये मैच अगले दिन नहीं खेला जाएगा।

टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान:

2007- भारत ने पाकिस्तान को हराया (बॉल आउट)
2007- भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया (फाइनल)
2012- भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया (कोलंबो)
2014- भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी (ढाका)
2016- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा (कोलकाता)
2021- पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया (दुबई)

टी-20 वर्ल्डकप में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सुपर-12 स्टेज में कुल 5 मुकाबले खेलने हैं।

  • 23 अक्टूबर: बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
  • 27 अक्टूबर: बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
  • 30 अक्टूबर: बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
  • 2 नवंबर: बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
  • 6 नवंबर: बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- SL vs NAM : T20 विश्व कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराया

10 मिनट में बिके 90 हजार टिकट

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में होने वाली भिड़ंत के लिए सभी टिकटें बिक चुकी हैं। इस मैच के लिए अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट भी ऑनलाइन उपलब्ध होते ही बिक गईं। 10 मिनट के अंदर ही टिकटें सोल्ड आउट हो गईं। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले भारत-पाक मैच के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button