क्रिकेटखेल

IND vs NZ 2nd ODI : भारत के लिए करो या मरो मैच, मैच में खलल डाल सकती है बारिश, जानें कहां-कैसे देखें दूसरा वनडे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का दूसरा मैच 27 नवंबर 2022 को हेमिल्टन के सिडन पार्क में खेला जाएगा। पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो की भिड़ंत है। इस मैच में हार का मतलब सीरीज से हाथ धोना होगा। वहीं इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को करारी हार दी थी। हेमिल्टन का सिडन पार्क भारतीय टीम के लिए कभी आसान नहीं रहा है। इस ग्राउंड पर हमारी टीम पिछले 13 साल से कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है।

भारत पहला वनडे 7 विकेट से हारा

न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता था। ऐसे में न्यूजीलैंड जहां सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल करना चाहेगा तो वहीं भारत वापसी करने की फिराक में होगा। शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम ने पहले वनडे में 307 रन का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम और केन विलियमसन की शानदार पारियों के दम पर आसानी से चेज कर लिया। लाथम 145 और विलियमसन 94 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की एक बार फिर कड़ी परीक्षा होगी।

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

  • पहला वनडे- टीम इंडिया 7 विकेट से हारी
  • दूसरा वनडे- 27 नवंबर
  • तीसरा वनडे- 30 नवंबर

बारिश में धुल सकता है दूसरा वनडे

भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हेमिल्टन का मौसम हो सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे और हेमिल्टन के समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। वहीं वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हेमिल्टन में बारिश की संभावना 40 फीसदी से 68 फीसदी तक है। इसके साथ ही दोपहर 2 से 3 एवं शाम 5 से 6 और रात 7 से 8 बारिश की आशंका 60 फीसदी से ज्यादा है। यानी इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए मुकाबले में कम ओवरों का मैच हो सकता है।

सिडन पार्क में भारत का ऐसा रहा रिकॉर्ड

भारत ने सिडन पार्क पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक सात वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को यहां इकलौती जीत 2009 में मिली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हराया था। 2009 के बाद से भारतीय टीम ने यहां लगातार 4 मैच गंवाए हैं। इस ग्राउंड पर हमारी टीम पिछले 13 साल से कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है।

कब है भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 27 नवंबर यानी रविवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हेमिल्टन के सिडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा। टॉस सुबह 6:30 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के वनडे मैचों के प्रसारण का अधिकार डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) के पास है। ऐसा सिर्फ डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आप फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) एप पर देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 307 रनों का टारगेट, श्रेयस अय्यर ने खेली 80 रन की पारी

वनडे सीरीज के लिए दोनों स्क्वॉड

टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टॉम लैथम।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button