पाकिस्तान को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 चरण के 5 मैच शानदार अंदाज में जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसी के साथ पाक का टी-20 वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया है। लीग मैच में लगातार 5 जीत के बाद बाबर आजम की टीम की उम्मीदें टूट गई। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी मैच देखने पहुंची थीं। सानिया अपने पति की टीम के सपोर्ट में खड़े होकर तालियां बजाती हुई नजर आईं। इस दौरान उनके कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पाकिस्तान के लिए उनका सपोर्ट देख भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और सानिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ने सानिया को पाकिस्तानी और गद्दार तक बोला। वहीं कुछ यूजर्स सानिया के सपोर्ट में भी खड़े दिखाई दिए।
देखें लोगों ने क्या-क्या कहा है…
People are watching sania mirza today as:-#SaniaMirza #PakistanvsAustralia pic.twitter.com/eiCJxPCeoq
— Liya (@dhymantlia) November 11, 2021
True example of #NamakHaram
Sania Mirza in the stadium and supports Pakistan..mother india has so back stabbers @KapilMishra_IND
RT maximum pic.twitter.com/jfTFykIw7N— Ashish Mishra (मोदी का परिवार) (@ashishmishra3) November 11, 2021
ये भी पढ़े: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर फूटा लोगों का गुस्सा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BanIPL