क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ENG 2nd Test : जायसवाल ने नाबाद “यशस्वी” शतक लगाकर टीम को संकट से उबारा, पहली पारी में भारत का स्कोर- 336/6

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का पहला दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम रहा है। विशाखापट्‌टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 336 रन बना लिए हैं।

पहले दिन का खेल खत्म

दूसरे टेस्ट में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 336 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 179 रन और रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत को छठा झटका

भारत को 330 के स्कोर पर छठा झटका। रेहान अहमद ने केएस भरत को शोएब बशीर के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 179 रन और रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत को पांचवां झटका

भारत को 301 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। शोएब बशीर ने अक्षर पटेल को रेहान अहमद के हाथों कैच कराया। वह 27 रन बना सके। अक्षर और यशस्वी के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई।

यशस्वी जायसवाल का दूसरा टेस्ट शतक

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 151 बॉल में सेंचुरी लगाई। इसमें 11 चौके और 2 सिक्स शामिल है।

वनडे के अंदाज में यशस्वी ने मचाई धूम

शुरूआती दो विकेट खोने के बाद लग रहा था कि पिछले टेस्ट की चौथी पारी की तरह भारतीय टीम ढह न जाए, लेकिन यशस्वी ने एक मोर्चा संभाले रखा। तीसरे विकेट के लिए जायसवाल  और श्रेयस अय्यर ने 90 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन 179 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर टॉम हार्टले का शिकार बने उन्हें बेन स्टोक्स ने लपका।  इसके बाद पहली बार  इंटरनेशनल टेस्ट खेल रहे रजत पाटीदार भी रेहान अहमद की गेंद पर 32 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

भारत को दूसरा झटका

भारत को 89 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच कराया। वह 46 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने पारी की शुरुआत तो अच्छी की थी और पांच चौके भी लगाए।

टीम इंडिया के 50 रन पूरे

टीम इंडिया के पहले इनिंग में 50 रन पूरे हो चुके हैं। यह 19वें ओवर में पूरे हुए। शुभमन गिल (6) और यशस्वी जायसवाल (33) क्रीज पर हैं।

भारत को पहला झटका

भारत को 40 के स्कोर पर पहला झटका लगा। भारत का पहला विकेट 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर गिरा। इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले शोएब बशीर ने रोहित शर्मा को ओली पोप के हाथों कैच कराया। वह 41 गेंद में 14 रन बना सके।

भारतीय टीम में तीन बदलाव

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए। केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया गया है।

रजत पाटीदार का डेब्यू

भारतीय टीम से रजत पाटीदार टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में मौका दिया गया है। राहुल चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रजत भारत के लिए एक वनडे खेल चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए भी शोएब बशीर ने डेब्यू किया। शोएब पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज हैं। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में मार्क वुड की जगह द‍िग्गज जेम्स एंडरसन को मौका दिया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।

संबंधित खबरें...

Back to top button