ताजा खबरराष्ट्रीय

Roorkee : पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन का बंदूक के साथ वीडियो हुआ वायरल, उमेश कुमार के कार्यालय में की तोड़फोड़

शनिवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने तोड़फोड़ और समर्थकों से मारपीट की। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हालांकि, फायरिंग की घटना के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। 

सोशल मीडिया के जरिए उमेश कुमार ने ललकारा

शनिवार को पूर्व विधायक और उमेश कुमार के बीच अपशब्द कहने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद, देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे, जहां जमकर हंगामा हुआ। उमेश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से चैंपियन को सामने आने के लिए ललकारा था। इस घटनाक्रम के बाद यह माना जा रहा था कि दोनों के बीच विवाद और भी बढ़ सकता है।

उमेश कुमार के तीन समर्थक हुए घायल 

इस दौरान उमेश कुमार के तीन समर्थक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों के समर्थकों के बीच तनाव को देखते हुए, दोनों के कैंप कार्यालयों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फायरिंग की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। यदि मामले में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता हुई तो केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

पूर्व विधायक ने फेसबुक पर शेयर किया वीडियो 

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस घटना को लेकर अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उनके समर्थकों के हाथों में बंदूक भी दिख रही है। हालांकि, फायरिंग की घटना के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है, और यह अभी तक साबित नहीं हुआ है कि गोली चली थी या नहीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button