
भोपाल – प्रदेश के तकरीबन एक लाख संविदा कर्मियों के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन में कई सौगातों की घोषणा की। प्रदेश के मुखिया ने कहा कि संविदा कर्मचारियो ने कोरोना काल के दौरान रेगुलर कर्मचारियो से भी ज्यादा बेहतर काम किया। राजधानी के लाल परेड मैदान पर तकरीबन 10 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों की मौजूदगी में उन्होंने 10 महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
ये हैं 10 अहम घोषणाएं
- रेगुलर के समान वेतन/मानदेय दिया जाएगा
- संविदा कर्मचारियों को हर साल एग्रीमेंट नहीं कराना होगा
- नेशनल पेंशन स्कीम का मिलेगा लाभ
- संविदा कर्मचारियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
- अनुकंपा नियुक्ति का भी मिलेगा लाभ
- रिटायरमेंट पर मिलेगी ग्रेच्युटी
- नियमित पदों पर भर्ती में 50% पदों पर संविदा कर्मचारियों को आरक्षण
- नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश और मेटरनिटी लीव
- आकस्मिक, अर्जित और ऐच्छिक अवकाश भी मिलेंगे
- हड़ताल के दौरान काटे गए वेतन की राशि मिलेगी, कोई केस भी नहीं चलेगा
रेगुलर के बराबर वेतन की तारीख अभी तय नहीं
हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया कि संविदा कर्मियों को रेगुलर की सैलरी का 90 प्रतिशत वेतन दिए जाने की पूर्व में तैयारी की गई थी, लेकिन अब इन कर्मचारियों को रेगुलर कर्मचारियों जितनी ही वेतन या मानदेय दिया जाएगा। हालांकि सीएम ने मंच से कहा कि इस घोषणा को तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन उन्होने इसे पूरा करने में लगने वाले दिन या महीने की समय सीमा का जिक्र नहीं किया। ऐसे में संविदा कर्मचारी इस पसोपेश में हैं कि उन्हें बढ़ा हुआ वेतन कब से मिलेगा। हालांकि मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर का दावा है कि आगामी 15 से 20 दिन में इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी हो जाएंगे।
#भोपाल_ब्रेकिंग : संविदा कर्मचारियों को मिलेगा नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन, तय समय़ सीमा में लिया जाएगा फैसला, संविदा महापंचायत में CM #शिवराज_सिंह_चौहान की घोषणा, रेगुलर कर्मचारियों की तरह मिलेंगे सभी लाभ, हर साल अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त, रेगुलर पदों में 50 फीसदी पद… pic.twitter.com/kKtJNl413O
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 4, 2023
ये भी पढ़ें – MP POLITICS: सोशल वॉर जारी, कांग्रेस के वॉशिंग पावडर के जवाब में BJP का टॉयलेट क्लीनर