इंदौरक्रिकेटखेलताजा खबरमध्य प्रदेश

IND vs AFG T-20 : भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 आज, कोहली करेंगे वापसी; इंदौर में होगा मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से शुरू होगा और टॉस शाम 6:30 बजे होगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं अफगानिस्तान को बचे रहने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। भारतीय टीम पहला मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

14 महीने बाद टी-20 मैच खेलेंगे कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कोहली पहले मैच में पर्सनल कारणों से उपलब्ध नहीं थे। वे 14 महीने बाद कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं। कोहली ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीता

बता दें कि पहला मैच गुरुवार को मोहाली में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रोहित

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन सकते हैं। रोहित के 51 टी-20 में 1527 रन हैं। विराट से आगे निकलने के लिए रोहित को 44 रन की जरूरत है। बता दें कि, विराट कोहली ने बतौर कप्तान 50 टी-20 में 1570 रन बनाए हैं।

वहीं इस फॉर्मेट में रोहित 150 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 149 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके बाद आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का नंबर आता है, जिन्होंने 134 मैच खेले हैं। इसके बाद जॉर्ज डॉकरेल (128), पाकिस्तान के शोएब मलिक (124), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (122) हैं। वहीं विराट कोहली 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20 : 11 जनवरी, मोहाली, (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • दूसरा टी-20 : 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
  • तीसरा टी-20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/ रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार/आवेश खान।

अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान।

ये भी पढ़ें- IND vs AFG T-20 : इंदौर के होलकर स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे खिलाड़ी, कल होगी भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत

संबंधित खबरें...

Back to top button