
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (17 जनवरी) खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो गया। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब यदि भारतीय टीम तीसरा मैच भी जीत लेगी तो वो अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप से हरा देगी।
जून में होने वाले विश्व कप से पहले यह भारत का आखिरी टी20 मैच है। मोहाली और इंदौर में मिली जीत के बाद टीम प्रबंधन कोई कोताही बरतना नहीं चाहेगा। दोनों मैचों में 6 विकेट से जीत मिली।
वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी 20 मैच
भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। इससे पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है। अफगान सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद मार्च और मई के बीच में भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन खेलने के लिए उतरेंगे। इसके बाद सीधे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उतरेगी। यह आईसीसी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बतो दें कि अफगानिस्तान की टीम भारत को अब तक किसी भी फॉर्मेट में नहीं हरा सकी है। दोनों के बीच अब तक 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारतीय टीम ने जीते हैं। एक-एक मैच टाई और नो रिजल्ट रहे। भारत ने 7 में से 6 टी-20 जीते, जिनमें एक बेनतीजा भी रहा।
जानें कैसी है पिच
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है। स्टेडियम की पिच सपाट रहती है और बाउंड्रीज छोटी है। इस कारण बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला टी-20 इंटरनेशनल मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलती है।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी-20 : 11 जनवरी, मोहाली, (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
- दूसरा टी-20 : 14 जनवरी, इंदौर, (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
- तीसरा टी-20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नाइब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान।