क्रिकेटखेलताजा खबर

IND VS AFG T20 : जायसवाल और शिवम की तूफानी पारियों से जीता भारत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क। होलकर स्टेडियम पर भारत ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। इंदौर में हुए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अफगानी टीम द्वारा दिए गए 173 रन के  टारगेट को महज 15.4 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने दूसरे टी 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

रोहित का लगातार दूसरे मैच में भी जीरो

इंदौर की सपाट पिच, छोटे मैदान और फास्ट आउटफील्ड के साथ दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अफगान टीम ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन बाद में वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई और जब पहले ओवर में टीम का स्कोर केवल पांच रन था, तभी कप्तान रोहित शर्मा अपनी पारी में पहली गेंद का सामना करते हुए बोल्ड हो गए। उनका लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खुला।

जमकर चला यशस्वी और शिवम का बल्ला

रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली और जायसवाल ने तेजी से रन बनाए। हालांकि छठे ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली आउट हो गए। उन्होंने केवल 16 गेंदों में 5 चौकों की मदद से तेज तर्रार 29 रन बनाए। इसके बाद शिवम दुबे और जायसवाल ने अफगानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। जायसवाल ने केवल 27 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, वहीं पारी के दसवें ओवर में शिवम दुबे ने नबी की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए। दुबे ने महज 22 गेदों में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई।

26 गेंदें शेष रहते जीती टीम इंडिया

154 के स्कोर पर जब यशस्वी जायसवाल आउट हुए, तब तक इंडियन टीम जीत की मजबूत आधारशिला रख चुकी थी। यशस्वी ने केवल 34 बॉल पर 68 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हालांकि इसके बाद मैदान में उतरे जितेश शर्मा जल्दी मैच फिनिश करने के फेर में दूसरी बॉल पर ही बगैर खाता खोले आउट हो गए। बाद में मैदान में उतरे रिंकू सिंह ने शिवम का साथ देते हुए टीम को जीत दिला दी। शिवम ने केवल 32 गेदों पर नाबाद 63 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। जिस समय भारतीय टीम ने जीत हासिल की उस समय मैच की 26 गेंद फेंकी जानी बाकी थी।

 

 

 

मैच की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें…..

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला है।

भारत को 173 रन का टारगेट

इंदौर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 173 रन का टारगेट मिला है। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 23, मुजीब उर रहमान ने 21 और करीम जनात ने 20 रन का योगदान दिया। रहमनुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद नबी ने 14-14 रन बनाए। कप्तान इब्राहिम जादरान 8 और अजमतुल्लाह उमरजई 2 रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने 1 रन बनाए। नवीन उल हक 1 रन बनाकर नाबाद रहे। फजहलहक फारूकी खाता नहीं खोल पाए।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। शिवम दुबे को एक सफलता मिली।

ऐसे गिरे अफगानी टीम के विकेट

  • पहला विकेट: रहमनुल्लाह गुरबाज (14), विकेट- रवि बिश्नोई (20/1)
  • दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (8), विकेट- अक्षर पटेल (53/2)
  • तीसरा विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (2), विकेट- शिवम दुबे (60/3)
  • चौथा विकेट: गुलबदीन नईब (57), विकेट- अक्षर पटेल (91/4)
  • पांचवां विकेट: मोहम्मद नबी (14), विकेट- रवि बिश्नोई (104/5)
  • छठा विकेट: नजीबुल्लाह जादरान (23), विकेट- अर्शदीप सिंह (134/6)
  • सातवां विकेट: करीम जनत (20), विकेट- अर्शदीप सिंह (164/7)
  • आठवां विकेट: नूर अहमद (1), विकेट- अर्शदीप सिंह (170/8)
  • नौवां विकेट: मुजीब उर रहमान (21), विकेट- रनआउट (171/9)
  • दसवां विकेट: फजलहक फारूकी (0), विकेट- रनआउट (172/10)

आखिरी ओवर में गिरे 4 विकेट

20वां ओवर डाल रहे अर्शदीप सिंह के ओवर में 4 विकेट गिरे। उन्होंने पहली बॉल पर करीम जनत को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। इसके बाद 5वीं गेंद पर नूर अहमद को कोहली के हाथों कैच कराया। मैच की आखिरी गेंद पर दो रनआउट हुए। दरअसल, इस ओवर की छठी गेंद वाइड रही और मुजीब रन दौड़ पड़े और रनआउट हो गए। इसके बाद एक और गेंद वाइड रही, इसमें भी फजलहक फारूकी रनआउट हो गए।

अर्शदीप को दोहरी मिली सफलता

भारत को छठी सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई। उन्होंने 18वें ओवर की पहली गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को क्लीन बोल्ड कर दिया। जादरान ने 21 गेंद पर 23 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर करीम जनात को आउट कर दिया। करीम 10 गेंद पर 20 रन बनाकर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे।

अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

15वें ओवर में रवि बिश्नाई को दूसरा विकेट मिला। उन्होंने मोहम्मद नबी को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। यहां अफगानी टीम ने 5वां विकेट गंवाया। नबी ने 18 गेंद पर 14 रन बनाए। अफगानिस्तान ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बना लिए हैं।

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

अक्षर पटेल ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने गुलबदीन नईब की पारी का अंत कर दिया। नईब ने शानदार बल्लेबाज की और तूफानी अर्धशतक लगाया। वह 35 गेंद पर 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नईब ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। अफगानिस्तान ने 13 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बना लिए हैं।

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

शिवम दुबे ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर अजमतुल्लाह ओमरजई को क्लीन बोल्ड कर दिया। अजमतुल्लाह 2 रन ही बना सके। अफगानिस्तान ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं।

अक्षर ने कप्तान जादरान को बोल्ड किया

अफगानी कप्तान इब्राहिम जादरान का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 10 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने इब्राहिम को छठे ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अफगानिस्तान ने 6 ओवर में दो विकेट पर 58 रन बना लिए हैं।

अफगानिस्तान को पहला झटका

अफगानिस्तान को पहला झटका रवि बिश्नोई ने दिया। उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। उन्होंने 9 गेंद पर 14 रन बनाए। इस दौरान 1 चौका और 1 छक्का लगाया। फिलहाल इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नईब क्रीज पर हैं। अफगानिस्तान ने तीन ओवर में एक विकेट पर 22 रन बना लिए हैं।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ कप्तान इब्राहिम जादरान क्रीज पर है। अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 9/0 है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तानः इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नाईब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।

कोहली और जायसवाल की वापसी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है। शुभमन गिल और तिलक वर्मा की जगह विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है। इंदौर के होलकर मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है, क्योंकि यहां की पिच फ्लैट है और मैदान छोटा है

स्टेडियम के बाहर लगे जय श्रीराम के नारे

अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का खुमार इंदौर तक पहुंच गया है। इंदौर में होने वाले टी 20 मैच में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी हाथ में श्री राम जी का पोस्टर लेकर पहुंचे। इंदौर में होने वाले टी 20 सीरीज के दूसरे मैच को लेकर होलकर स्टेडियम पहुंचे दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

क्रिकेट मैच पर राम_मंदिर का भी असर, भगवा वस्त्रों के साथ चेहरे पर टीम इंडिया के टैटू बनाकर मैच देखने पहुंचे दर्शक।

14 महीने बाद टी-20 मैच में कोहली की वापसी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कोहली पहले मैच में पर्सनल कारणों से उपलब्ध नहीं थे। वे 14 महीने बाद कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं। कोहली ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीता

बता दें कि पहला मैच गुरुवार को मोहाली में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20 : 11 जनवरी, मोहाली, (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • दूसरा टी-20 : 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
  • तीसरा टी-20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

ये भी पढ़ें- IND vs AFG T-20 : भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 आज, कोहली करेंगे वापसी; इंदौर में होगा मुकाबला

संबंधित खबरें...

Back to top button