ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

18 दिन में छठवीं बार MP आ रहे पीएम मोदी : आज मुरैना में करेंगे चुनावी सभा, कल भोपाल में किया था रोड शो

मुरैना। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉन स्टॉप दौरे जारी हैं। पीएम लगातार दूसरे दिन आज मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा करेंगे। इस सभा में मुरैना के अलावा ग्वालियर, भिंड, दतिया और श्योपुर जिले तक से हजारों लोग आएंगे। अप्रैल महीने में 18 दिनों में पीएम का यह एमपी में छठवां दौरा है।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • सुबह 10:00 बजे : विशेष विमान से रवाना होंगे
  • सुबह 11:00 बजे : ग्वालियर एयर बेस पर पहुंचेंगे
  • सुबह 11:05 बजे : हेलिकॉप्टर के जरिए मुरैना जाएंगे
  • यहां से कार से सभास्थल पुलिस परेड ग्राउंड जाएंगे।
  • सुबह 11:30 बजे : चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

पीएम पांच महीने 18 दिन बाद आ रहे मुरैना

सभा को संबोधित करने के बाद पीएम वापस हेलीकॉप्टर से ग्वालियर नहीं जाएंगे, उनका अगला दौरा आगरा के लिए होगा। ऐसे में वे हेलिकॉप्टर के जरिए सीधा आगरा निकल जाएंगे। सभा में उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर समेत मंत्री व नेता मौजूद रहेंगे। पांच महीने 18 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी फिर मुरैना आ रहे हैं, इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान 8 नवंबर 2023 को पीएम मोदी ने मुरैना में सभा की थी।

एक दिन पहले भोपाल में किया था रोड शो

इससे पहले, बुधवार (24 अप्रैल) को पीएम ने सागर और हरदा में चुनावी सभा की थी। भोपाल में रोड शो भी किया था। रोड शो मालवीय नगर स्थित एयरटेल तिराहे से शुरू हुआ, जो मेजर नानके पेट्रोल पंप तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो लगभग 25 मिनट चला। इस दौरान उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और भोपाल से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- भोपाल में PM मोदी का रोड शो, उमड़ी भीड़, बरसाए फूल, 25 मिनट में तय किया एक किलोमीटर का फासला

संबंधित खबरें...

Back to top button