क्रिकेटखेल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, श्रीलंका की हार से मिला फायदा; ऑस्ट्रेलिया से होगा खिताबी मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में में पहुंच गई है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया। भारत का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। WTC टूर्नामेंट की टेबल में भारत ने दूसरे नंबर पर जगह पक्की कर ली है, जबकि टॉप पर ऑस्ट्रलिया है।

कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन स्थित ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। ICC ने मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा है। 12 जून रिजर्व-डे रहेगा। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम इंडिया को 2021 में न्यूजीलैंड ने फाइनल में 8 विकेट से हरा दिया था।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाए। न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला। केन विलियम्सन के शतक की बदौलत ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हरा दिया।

इंदौर टेस्ट में जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की हो गई थी। वहीं भारत की निर्भरता श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर टिकी हुई थी।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया

पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 19 मैच में से 11 में जीत के साथ नंबर-1 पर रही। वहीं भारत ने इस चैम्पियनशिप में कुल 18 मैच खेले, इनमें 10 में जीत और 5 में हार मिली, जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर रही। हर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 6-6 सीरीज़ खेलनी थीं, जिसमें 3 अपने घर में और 3 विदेश में थीं।

पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 18 11 3 4 148 68.52
2 भारत 17 10 5 2 123 60.29
3 सा. अफ्रिका 15 8 6 1 100 55.56
4 श्रीलंका 11 5 5 1 64 48.48

WTC 2021-23 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

  • इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही।
  • न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 1-0 से हराया।
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हारे।
  • श्रीलंका को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया।
  • बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 4 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-1 से आगे है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button