शिक्षा और करियर

India Post Recruitment : ग्रामीण डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, 16 फरवरी तक अप्लाई करें उम्मीदवार

डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के लिए बड़ी खबर सामने आई है। देश भर के विभिन्न डाक विभाग के सर्किलों में 40,889 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जानी है। 10वीं पास के लिए यह भर्ती निकाली गई हैं। यह भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के तौर पर की जानी है। इन पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानें जरूरी तारीखें

आवेदन की तारीख : 27 जनवरी 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 16 फरवरी 2023

आवेदनों में सुधार की तारीख : 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए।

आयु सीमा

आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें- JEE Mains Admit Card 2023 : NTA ने जेईई मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया, ऐसे करें डाउनलोड

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिला/ट्रांस-महिला और सभी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटgov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • शैक्षणिक आदि सभी दस्तावेज को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

शिक्षा और करियर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button