अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

भारत ने खारिज किए विदेशी मीडिया के दावे, कहा- यह भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा, पाकिस्तान में घुसकर टारगेट किलिंग का लगाया था आरोप

नई दिल्ली। ब्रिटिश न्यूजपेपर ‘द गार्जियन’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत पाकिस्तान में घुसकर टारगेट किलिंग करा रहा है। अंग्रेजी अखबार के इस दावे के बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मच गई है। वहीं, भारत सरकार ने इन दावों को एक सिरे से नकार दिया है और इसे झूठा और भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और एजेंडा करार दिया है। विदेश मंत्री एस जयशकंर ने कहा कि टारगेट किलिंग करना भारत की विदेश नीति में नहीं है। यह सभी आरोप झूठे हैं और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है।

PMO दे रहा ऑर्डर – रिपोर्ट में दावा

ब्रिटिश अखबार ने दावा किया कि, भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (Raw) का इसके पीछे हाथ है। साथ ही कहा कि यह पूरा काम प्रधानमंत्री ऑफिस से हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके ऑर्डर दे रहे हैं, क्योंकि रॉ का कंट्रोल उन्ही के पास होता है। सरकार उन दुश्मनों का विदेशों में खात्मा कर रही है जो भारत के लिए खतरा है। 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद से ही यह सिलसिला जारी है।

क्या है अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट

‘द गार्जियन’ ने अपनी खबर में लिखा, “दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के खुफिया अधिकारियों के साथ हुए इंटरव्यू और पाकिस्तानी जांचकर्ताओं से मिले डॉक्यूमेंट्स से साफ जाहिर होता है कि कैसे भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी (RAW) ने 2019 के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कथित तौर पर विदेशों में हत्याएं करना शुरू किया। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) को सीधे तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिस कंट्रोल करता है।

भारत पर 20 हत्याओं का आरोप

रिपोर्ट में लिखा गया पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने 20 हत्याएं करवाई। इन सभी को भारत अपना दुश्मन मानता था। भारत पर हाल ही में कनाडा और अमेरिका में सिखों की हत्या के आरोप लगे थे। यह तीसरी बार है जब भारत पर विदेशी धरती पर लोगों की हत्या या हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ था।

बाद में, अमेरिका ने भी दावा किया था कि भारत ने खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश की, जिसे विफल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र को दिया जवाब : बोले- भारत में चुनाव की चिंता न करे UN, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा था- वोटिंग निष्पक्ष हो

संबंधित खबरें...

Back to top button