खेलटेनिसताजा खबर

India Open 2025 : पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकी, क्वार्टरफाइनल में हारी

नई दिल्ली। पीवी सिंधु इंडिया ओपन 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने से चूक गई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू शुक्रवार को इंडिया ओपन सुपर 750 के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में पेरिस कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से हारकर बाहर हो गईं।

ऐसा रहा खेल

पूर्व चैंपियन सिंधू ने शुरुआती एकतरफा गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में लड़खड़ा गईं। पहले गेम के बाद स्कोर 21-9 पर खत्म हुआ था। दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने कमाल की वापसी की और स्कोर 21-19 पर खत्म हुआ। तीसरे सेट में भी सिंधु अच्छे फॉर्म में थीं, लेकिन वह उस तरीके का लय नहीं दिखा सकी और यह मैच हार गई। तीसरे गेम के बाद स्कोर 21-17 पर खत्म हुआ था।

खेल ऐसा ही होता है : सिंधू

सिंधू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से दुखद है कि इतनी कड़े मुकाबले के बाद मैं तीसरे सेट में हार गई। लेकिन मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होता है। मुझे निश्चित रूप से मजबूत वापसी करनी थी, लेकिन उस समय कोई भी उस अंक को हासिल कर सकता था या इसे गंवा सकता था। ” उन्होंने कहा, ‘‘मैच में लंबी रैलियां थीं। मुझे और अधिक निरंतर होना होगा। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है। ” तुनजुंग ने अपने शानदार ड्रॉप शॉट का अच्छा इस्तेमाल करते हुए शुरुआत में दबदबा बनाया और ब्रेक के समय 11-4 की बढ़त हासिल कर ली। सिंधू को अपने स्ट्रोक्स से जूझना पड़ा इसलिए यह गेम बहुत जल्दी खत्म हो गया।

ये भी पढ़ें- Team India Batting Coach : टीम इंडिया के बैटिंग कोच बनना चाहते हैं केविन पीटरसन, इससे हो सकता है टीम को फायदा!

संबंधित खबरें...

Back to top button