भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने पथ विक्रेताओं से किया संवाद, बोले- प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स की जिंदगी में नया प्रकाश फैला देंगे

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री की बात-पथ विक्रेताओं के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि हाथ ठेला लेकर छोटा-मोटा काम करने वाले भोपाल से पधारे सभी भाई-बहनों का मेरे परिवार और मेरी धर्म पत्नी की तरफ से ह्रदय से स्वागत और अभिनंदन है। सीएम ने फल-सब्जी विक्रेताओं के साथ संवाद भी किया।

स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा योजनाओं का लाभ : सीएम

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लगाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित पात्रों को जोड़ा जाए। राशन, बच्चों को निःशुल्क किताबें और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जाए। हमारी कोशिश होगी कि पूरे प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित करके उनकी जिंदगी में आशा और विश्वास का नया प्रकाश फैला दें। मैं ह्रदय से आपका स्वागत करता हूं और धन्यवाद देता हूं कि आप अपना काम धंधा छोड़कर यहां पधारे।

बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएंगे : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरा संकल्प है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार आपकी जिंदगी को और बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश के बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए हर कदम पर सरकार आपके साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें: शहडोल की समीक्षा बैठक में नाराज हुए CM शिवराज, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भी फटकारा

कार्यक्रम में सीएम ने किया संवाद

  • सीएम शिवराज को दर्शना जी ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वे पुराने कपड़ों से रजाई, बैग बनाती हैं। इसकी कमाई से बेटे को भी पढ़ाया। आज ही उसकी 7.5 लाख साल के पैकेज पर बेंगलुरु में उसने नौकरी जॉइन की है।
  • कपड़े का ठेला लगाने वाले कमलेश ने सीएम शिवराज से उनके बच्चों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलने पर भी फीस हमारी सरकार भरवाएगी।
  • सब्जी का ठेला लगाने वाले हरिप्रसाद चौरसिया ने सीएम शिवराज से अपने बच्चों की शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया। सीएम ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
  • कठपुतली कलाकारों नरेश भट्ट और रवि मोरे जी ने कठपुतली के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया। सीएम शिवराज ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार कठपुतली के कलाकार करेंगे।
  • सीएम शिवराज ने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग देखी और उनसे बातचीत कर उपहार भेंट किए एवं शुभ आशीष दिया। गांधीजी की पेंटिंग बनाने वाली स्ट्रीट वेंडर की बेटी अविका जैन ने कहा वो बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है।

 

सीएम ने बच्चों को उपहार किया भेंट

मुख्यमंत्री की बात-पथ विक्रेताओं के साथ’ कार्यक्रम में नन्हे बच्चे मोहित विश्वकर्मा, धुर्वे और भावना राजपूत ने ढोल बजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीएम शिवराज ने बच्चों को उपहार भेंटकर शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़ें: सीहोर की कावेरी ढीमर बनीं कैनोइंग चैंपियन, नेशनल गेम्स में जीते 30 गोल्ड; पिता के साथ पकड़ती थीं मछलियां

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button