ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में चला मामा का बुलडोजर : दो स्मैक तस्करों के मकानों को किया जमींदोज, एक आरोपी पर है 56 मामले दर्ज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर मामा की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को ग्वालियर के गेंडे वाली सड़क पर 2 आदतन अपराधियों के घरों को जमींदोज किया गया। वहीं आरोपी नेहरू वाल्मीकि पर 56 मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी का कालू खान के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 34 मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों स्मैक सहित नशे के अन्य कारोबार में भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री मिश्रा बोले- गोली मारने की धमकी से नहीं डरने वाला, नीमच में जुमे की नमाज के बाद लगे थे भड़काऊ नारे

आरोपी के घर पर हुई दूसरी बार कार्रवाई

मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें सोमवार को इंदरगंज थाने के दो आदतन अपराधियों के घरों पर ये कार्रवाई गई है। आदतन अपराधी है और उनके द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान-दुकान बनाए, जिन्हें जिला प्रशासन ने जमींदोज किया गया। आरोपी नेहरू वाल्मीकि के घर को करीब एक महीने पहले ही प्रशासन ने तोड़ा था, लेकिन उसने फिर उस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ेें: ग्वालियर में चला मामा का बुलडोजर : दुष्कर्म के आरोपी का घर किया जमींदोज, परिजनों ने किया विरोध

दोनों आरोपी जेल में बंद हैं

ग्वालियर पुलिस के अनुसार, ये दोनों अपराधी अंचल में सबसे बड़े स्मैक तस्कर के रूप में जाने जाते हैं। सालों से ये स्मैक तस्करी का काम कर रहे हैं। अन्य राज्यों से स्मैक लाकर अंचल सप्लाई करते हैं। दोनों स्मैक दोस्त भी हैं और नशे के कारोबार में पूरी तरह संलिप्त हैं। ये उत्तर प्रदेश, हरियाणा से स्मैक लाकर यहां पर पाउच के जरिए स्कूल-कॉलेज के युवाओं को बेचते हैं। हाल में ही ये दोनों स्मैक तस्कर शहर में कॉलेजों के आसपास स्मैक बेचते हुए पकड़े गए थे और अभी जेल में बंद है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button