
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप की टॉपर बन गई है और उसका सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला तय हो गया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई।
सेमीफाइनल का मैच
- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
- भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)
सेमीफाइनल में भारत का इंग्लैंड से होगा मैच
टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में टॉप किया है, ऐसे में उसे दूसरे ग्रुप की नंबर-2 टीम से भिड़ना है। यानी 10 नवंबर को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, यह मैच एडिलेड में खेला जाना है।
जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप-टॉपर बना भारत
भारत ने सुपर-12 स्टेज के अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप हैं। भारत के 5 मैच में 4 जीते और 1 हार के साथ 8 प्वाइंट हो गए हैं। जबकि, ग्रुप-2 से पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंची है, जिसके 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ 6 प्वाइंट हैं।
ग्रुप-1में न्यूजीलैंड ने पहले स्थान और इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। सेमीफाइनल में ग्रुप-1 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से और ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सामना होता है।
सूर्यकुमार के नाम बड़ा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली अपनी इस पारी में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह इस साल जनवरी से अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्या ने अपने 28वें मैच में यह हजार रन पूरे किए हैं। उन्होंने अब तक 1026 रन बनाए। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 23 टी20 मैचों में 924 रन बनाए हैं।
भारत ने जिम्बाब्वे को हराया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। केएल राहुल ने शुरुआत में और सूर्यकुमार यादव ने आखिर में बेहतरीन पारी खेली। दोनों ने अर्धशतक जमाया। राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने मैच के अंत में कई अविश्वसनीय शॉट्स लगाए। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कप्तान रोहित शर्मा ने 13 बॉल का सामना किया और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी सिर्फ 26 रन बना पाए। ऋषभ पंत भी 5 बॉल में 3 रन बनाकर आउट हो गए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट 2 विकेट शॉन विलियम्स ने लिए।
115 रन पर ऑलआउट हुई जिम्बाब्वे टीम
जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। रेयान बर्ल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 34 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को 2-2 विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।