
भारत ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने जिम्बाब्वे को 38.1 ओवर में सिर्फ 161 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। जवाब में भारत ने 25.4 ओवर में 167 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके बाद टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा (43) रन बनाए। वहीं, धवन और शुभमन गिल के बल्ले से भी 33-33 रन निकले। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट ल्यूक जॉन्गवे ने लिए।
पांच विकेट से जीती टीम इंडिया
भारत ने दूसरा वनडे मैच पांच विकेट से जीत लिया है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 25.4 ओवर में 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
जिम्बाब्वे की टीम 161 रन पर सिमटी
सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा़ स्कोर नहीं बना पाई। पहले वनडे में 189 रन बनाने वाली टीम इस बार 161 रन पर ही सिमट गई। जिम्बाब्वे ने अपना आखिरी विकेट रन आउट के रूप में गंवाया। टीम के आखिरी दो विकेट रन आउट के रूप में ही गिरे।
पिछले मैच में भले ही नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई थी, लेकिन इस मैच में आखिरी तीन विकेट 13 रन के अंतर में गिर गए। सबसे ज्यादा 42 रन सीन विलियम्स ने बनाए। उनके अलावा रेयान बर्ल ने 39 रन की पारी खेली। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए और बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
दोनों टीमें इस प्रकार
भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे: ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM 2nd ODI : जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें दूसरा मुकाबला