जबलपुरमध्य प्रदेश

उमरिया : रेलवे ट्रैक पर मिला हिरण का शव, घुनघुटी वन परिक्षेत्र अमला मौके पर पहुंचा

मध्यप्रदेश में जंगली जानवरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगल के बीच से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से जंगली जानवर हादसे का शिकार हो जाते हैं। ताजा मामला मंगलवार सुबह उमरिया जिले से सामने आया है। जहां कटनी बिलासपुर रेलवे ट्रैक पर एक हिरण की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही घुनघुटी वन परिक्षेत्र अमला मौके पर पहुंचा और हिरण के शव को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कराया गया।

शरीर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले

हिरण के शरीर के पिछले हिस्से समेत शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हिरण रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक उसके शरीर के पिछले हिस्से पर ट्रेन से टकराई, जिससे उसकी मौत हुई।

ये भी पढ़ें- सीहोर : खेत में मृत अवस्था में मिले दो हिरण, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

वन विभाग की टीम ने क्या कहा ?

वन विभाग के मुताबिक, रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर करीब दो किमी आगे झिरिया नाला के ऊपर रेल ट्रैक पर हिरण का शव मिला है। शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हिरण जंगल से भटक कर रहवासी क्षेत्र में पहुंच गया होगा, जहां हिरण पर कुत्तों की टोली ने हमला कर दिया होगा। हिरण खुद को कुत्तों से बचाते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया होगा, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- मोगली लैंड में पर्यटकों को दिखे दो बाघ, कैमरे में कैद किया ये रोमांचक नजारा

संबंधित खबरें...

Back to top button