ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MahaKumbh 2025 : भोपाल रेल मंडल से होकर जाएगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें, जानें तारीख और समय

भोपाल। रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुगम, सुरक्षित तथा आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंदौर-प्रयागराज, बेंगलुरु-प्रयागराज और मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। यह ट्रेनें भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर ठहराव लेकर अपने गंतव्य को जाएंगी। यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेले का आयोजन होगा।

संत हिरदाराम नगर और बिना से होकर गुजरेगी ट्रेन

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गाड़ी संख्या 09333 इंदौर-प्रयागराज कुंभ मेला विशेष ट्रेन 26 दिसंबर को इंदौर स्टेशन से रात्रि 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.40 बजे संत हिरदाराम नगर, 06.00 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 17.00 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में देवास, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना और मानिकपुर जंक्शन पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 16 स्लीपर डिब्बे, 04 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 02 एसएलआरडी डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

वहीं गाड़ी संख्या 09013 मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज कुंभ मेला विशेष ट्रेन 26 दिसंबर को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से प्रात: 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01.40 बजे संत हिरदाराम नगर, 04.30 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 16.30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में बोरिवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 16 स्लीपर डिब्बे, 04 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 02 एसएलआरडी डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

भोपाल मंडल के इटारसी से होकर गुजरेगी ट्रेन

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06577 बेंगलुरु-प्रयागराज कुंभ मेला विशेष ट्रेन 26 दिसंबर को बेंगलुरु स्टेशन से रात्रि 23.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.20 बजे इटारसी स्टेशन और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 13.30 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी कृष्णराजपुरम, बंगारपेट जंक्शन, जोलारपेट्टई जंक्शन, काटपाड़ी जंक्शन, रेणिगुंटा जंक्शन, गुडूर जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन और मानिकपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 15 स्लीपर डिब्बे, 03 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 02 एसएलआरडी डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

ये भी पढ़ें- Guna News : अनाज से भरा ट्रक कार पर पलटा, तहसीलदार, RI और पटवारी दबे, जमीनी विवाद सुलझाकर गुना लौट रहे थे सभी

संबंधित खबरें...

Back to top button