
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 184 रन बना लिए हैं।
भारत ने 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए
भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर का तूफान देखने को मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी 10 ओवर में भारत ने 116 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव भारत की पारी के आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों पर 65 रन रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 1 चौका और 7 छक्के लगाए। वहीं, वेंकटेश 19 गेंदों पर चार चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए।
रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट
ऋतुराज गायकवाड 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 53 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को हेडन वॉल्श ने श्रेयस (25) को आउट कर तोड़ा। रोस्टन चेज ने ईशान (34) को बोल्ड किया। रोहित शर्मा 15 गेंदों में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। हिटमैन को डोमिनिक ड्रेक्स ने बोल्ड किया।
ऋतुराज और ईशान करेंगे ओपनिंग
रोहित ने टॉस के दौरान कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। इसका मतलब है कि रोहित तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे।
आवेश खान का डेब्यू
तीसरे टी-20 में आवेश खान डेब्यू करेंगे। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। वह पिछले काफी समय से भारतीय स्क्वॉड में तो रहे हैं, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। आवेश को सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू कैप दी। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिल सकता है।
भारत प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
वेस्टइंडीज प्लेइंग-11
काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श।