क्रिकेटखेल

IND vs WI 3rd T20 : वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने की तैयारी में टीम इंडिया, युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में रविवार को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया के इरादे क्लीन स्वीप करने के होंगे तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर पहली जीत की तलाश में रहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक और रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। वहीं इस मुकाबले में भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी एक खास उपलब्धि अपने नाम करना चाहेंगे।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे चहल

युजवेंद्र चहल आज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में एक विकेट लेते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। दोनों खिलाड़ियों के खाते में इस समय 66 विकेट हैं। बुमराह ने 55 मैच में इतने विकेट लिए हैं, जबकि चहल ने 52 मैचों में ही इस आंकड़े को छू लिया है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष पांच भारतीय

जसप्रीत बुमराह: 66 विकेट
युजवेंद्र चहल: 66 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 61 विकेट
भुवनेश्वर कुमार: 55 विकेट
रविंद्र जडेजा: 46 विकेट

कितने बजे खेला जाएगा मैच?

इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा और पहली गेंद 7:00 बजे फेंकी जाएगी।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे मुकाबले?

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है, इसलिए आखिरी मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- BCCI ने किया विराट कोहली को छुट्टी पर भेजने का फैसला, श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज

कहां देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत-वेस्टइंडीज आखिरी टी-20 मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

संभावित टीमें :

भारत :

रोहित शर्मा (कप्‍तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्‍नोई, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और आवेश खान।

वेस्टइंडीज:

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज़, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडीन स्मिथ, रोमारियो शेफ़र्ड, अकील हुसैन, शेल्डन कॉट्रेल।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button