क्रिकेटखेल

IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने रचा इतिहास… 119 रनों से जीता तीसरा वनडे, पहली बार वेस्टइंडीज को उसके घर में किया क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी मैच में 119 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है और पहली बार उसने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है। वहीं इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। वेस्टइंडीज वनडे मैचों में लगातार 9 मैच हारी है और यह उसकी दूसरी लगातार सबसे ज्यादा मैचों में हार है।

26 ओवर में 137 रन पर सिमटी टीम इंडिया

तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे। शुभमन गिल 98 रन बनाकर नाबाद थे। कप्तान शिखर धवन ने 58 और श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाए। तभी तेज बारिश शुरू हो गई और भारतीय पारी को वहीं समाप्त कर दिया गया।

वेस्टइंडीज को डकवर्थ लेविस नियम के तहत 35 ओवर में 257 रन का टारगेट मिला, लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42-42 रन बनाए।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता मिली।

टीम इंडिया ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया कर दिया है। भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
भारतीय टीम 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है और उसने पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है।

शुभमन गिल को उनकी नाबाद 98 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शुभमन ने इस सीरीज में तीन मैचों में 205 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत

टीम विपक्षी सीरीज कब से
कब तक
भारत वेस्टइंडीज 12 2007-2022*
पाकिस्तान जिम्बाब्वे 11 1996-2020
पाकिस्तान वेस्टइंडीज 10 1999-2022
दक्षिण अफ्रीका जिम्बाब्वे 9 1995-2018
भारत श्रीलंका 9 2007-2021
नोट: कम से कम 3 मैच की सीरीज

वेस्टइंडीज के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज को अपने घर में लगातार दूसरी वनडे सीरीज में करारी हार मिली है। इससे पहले बांग्लादेश ने विंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। वेस्टइंडीज वनडे मैचों में लगातार 9 मैच हारी है। वेस्टइंडीज ने लगातार सबसे ज्यादा 11 वनडे गंवाए हैं। इससे पहले टीम साल 2005 में लगातार 11 बार हारी थी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया… 2-0 से अपने नाम की सीरीज, पाकिस्तान को पीछे छोड़ बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा हार (वनडे)

लगातार हारे
(वनडे)
कब से
कब तक
11 फरवरी-अगस्त 2005
9 जून-जुलाई 2022*
8 अक्टूबर 1999-जनवरी 2000
8 जुलाई 2009-फरवरी 2010

अब टी-20 सीरीज की बारी…

वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट और जसप्रीत बुमराह वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे। दोनों को आराम दिया गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI 1st ODI: आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता भारत, लगातार 7वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला हारी वेस्टइंडीज

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीजः शाई होप, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शेमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button