क्रिकेटखेल

IND vs WI T-20 Series: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में भारत को हराया, मैकॉय ने पहली बार झटके 6 विकेट; अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 139 रन का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 गेंद में 31 रन बनाए।

ओबेड मैकॉय ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 68 रन ब्रैंडन किंग ने बनाए। डेवोन थॉमस ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंद में 31 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। ये पहला मौका था जब उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं। जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया की पारी- (138/10, 19.4 ओवर)

पहला विकेट- रोहित शर्मा (0 रन) 0.1 ओवर, 0/1
दूसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव (11 रन) 2.1 ओवर, 17/2
तीसरा विकेट- श्रेयस अय्यर (10 रन) 4.2 ओवर, 40/3
चौथा विकेट- ऋषभ पंत (24 रन) 6.3 ओवर, 61/4
पांचवां विकेट- हार्दिक पंड्या (31 रन) 13.4 ओवर, 104/5
छठा विकेट- रवींद्र जडेजा (27 रन) 16.3 ओवर, 115/6
सातवां विकेट- दिनेश कार्तिक (7 रन) 18.1 ओवर, 127/7
आठवां विकेट- रविचंद्रन अश्विन (10 रन) 18.4 ओवर, 128/8
नौवां विकेट- भुवनेश्वर कुमार (1 रन) 18.6 ओवर, 129/9
दसवां विकेट- आवेश खान (8 रन) 19.4 ओवर, 138/10

वेस्टइंडीज़ की पारी- 141/5 (19.2 ओवर)

पहला विकेट- केएल मेयर्स (8 रन) 6.1 ओवर, 46/1
दूसरा विकेट- निकोलस पूरन (14 रन) 9.4 ओवर, 71/2
तीसरा विकेट- शिमरोन हेटमायर (6 रन) 12.3 ओवर, 83/3
चौथा विकेट- ब्रैंडन किंग (68 रन) 15.3 ओवर, 107/4
पांचवां विकेट- रॉवमैन पावेल (5 रन) 18.2 ओवर, 124/5

मैकॉय ने बनाए कई रिकॉर्ड

मैकॉय ने भारत के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने 17 रन देकर कुल 6 विकेट झटके। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के नाम था। उन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ टी-20 में नौ रन देकर चार विकेट झटके थे।

भारत के खिलाफ टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

बॉलिंग फिगर गेंदबाज साल
6/17 ओबेड मैकॉय 2022 *
4/9 वानिंदु हसरंगा 2021
4/11 मिचेल सैंटनर 2016
4/16 डैरेन सैमी 2011

17 रन देकर छह विकेट किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ टी-20 बॉलिंग फिगर है। इससे पहले कीमो पॉल ने 2018 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट झटके थे।

वेस्टइंडीज के लिए टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

बॉलिंग फिगर गेंदबाज खिलाफ साल
6/17 ओबेड मैकॉय भारत 2022 *
5/15 कीमो पॉल बांग्लादेश 2018
5/26 डैरेन सैमी जिम्बाब्वे 2010
5/27 जेसन होल्डर इंग्लैंड 2022
5/28 ओशेन थॉमस श्रीलंका 2020

ये भी पढ़ें- IND vs PAK CWG 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान, विकेटकीपर), रॉवमैन पावेल, शिमरॉन हेटमायर, देवॉन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button