क्रिकेटखेल

IND vs WI 2nd ODI: दूसरा मुकाबला आज… Team India के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा। पहले मैच में तीन रन से जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर सकती है। ऐसा होने पर टीम इंडिया एक विश्व रिकॉर्ड भी बना देगी।

ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है टीम इंडिया

अगर भारतीय टीम ये मैच जीत जाती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। आज तक कोई भी टीम वनडे में किसी भी टीम के खिलाफ लगातार 12 सीरीज नहीं जीत पाई है। भारत ने 2007 से 2022 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं। यह भारत की 12वीं सीरीज जीत होगी और इसी के साथ टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। आखिरी बार 2006 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हराया था।

पहले मैच में भारत की रोमांचक जीत

इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रन बनाए थे और इसके जवाब में कैरिबियाई टीम सिर्फ 302 रन बना पाई। भारत ने यह मैच तीन रन से जीता। इस मैच के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी, लेकिन सिराज ने सिर्फ 11 रन दिए।

ये भी पढ़ें- IND vs WI 1st ODI: आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता भारत, लगातार 7वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला हारी वेस्टइंडीज

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), कायेल मेयर्स, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), ब्रैंडन किंग, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ।

विंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड:

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button