क्रिकेटखेल

IND vs WI 1st ODI: आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता भारत, लगातार 7वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला हारी वेस्टइंडीज

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज 50 ओवर में छह विकेट पर 305 रन ही बना सका। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने 97 रन की पारी खेली। धवन को कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आखिरी ओवर में 11 रन ही बना पाई विंडीज

309 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बना दिए थे। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 11 रन ही बना पाई। रोमारियो शेफर्ड (39) और अकील हुसैन (33) ने नाबाद साझेदारी कर विंडीज को जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने ऐसा नहीं होने दिया।

गिल और अय्यर ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने धवन की पारी के बदौलत 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे। इसमें शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने भी 54 रनों का योगदान दिया। विंडीज की ओर से गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को एक-एक विकेट मिला।
भारत के लिए सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके।

भारत की लगातार चौथी जीत

वेस्टइंडीज में भारत ने लगातार चौथी जीत हासिल की है। उसे पिछली बार दो जुलाई 2017 को नॉर्थ साउंड में हार मिली थी। उसके बाद से टीम इंडिया ने किंग्स्टन में एक और पोर्ट ऑफ स्पेन में लगातार तीन मैच अपने नाम किए हैं। गयाना में खेले गए एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला था।

दोनों टीमों के बीच कुल नौ वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें से पांच में ब्लू आर्मी को जीत मिली है। वहीं यह वेस्टइंडीज की ओवरऑल लगातार 7वीं वनडे इंटरनेशनल हार है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला अब रविवार (24 जुलाई) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- World Athletics Championships के फाइनल में पहुंचे गोल्डन बॉय Neeraj Chopra, रोहित यादव ने भी किया कमाल

दोनों टीमें-

भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सिल्स।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button