
भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में एक स्पेशल रिकॉर्ड कायम करने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया।
ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st Test : भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया, अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
डे-नाइट टेस्ट में भारत का प्रदर्शन
भारत ने अब तक कुल तीन डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। इसमें से दो मैच टीम इंडिया ने अपनी जमीन पर और एक ऑस्ट्रेलिया में खेला है। बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में खेले गए अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट को भारत ने तीन दिन में जीत लिया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में दिसंबर 2020 में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2021 के फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट को भारत ने सिर्फ दो दिन में जीत लिया था।
रोहित का कप्तानी में बनेगा रिकॉर्ड
दूसरा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी काफी अहम होने वाला है। रोहित चाहेंगे टीम उनकी कप्तानी में जीत की लय जारी रखें। रोहित से पहले अब तक किसी भी भारतीय कप्तान ने सभी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में लगातार 11 मैच नहीं जीते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2022 का शेड्यूल जारी : CSK और KKR के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानिए कब है मैच
विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 70 शतक लगाए हैं। बेंगलुरु में अगर कोहली शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी कर लेंगे। अगर दोनों पारियों में विराट ने शतक लगा दिया तो वह पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि शतकों के मामले में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) का नाम आता है।
भारत के पास 15वीं सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया अगर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही, तो घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं सीरीज जीतेगी। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। इसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है।
भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट में ओवरऑल रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 45 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से भारत ने 21 और श्रीलंका ने सात मैच जीते हैं। 17 टेस्ट ड्रॉ रहा है। वहीं, भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच कुल 21 टेस्ट हुए हैं। इसमें से भारत ने 12 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका एक भी मैच नहीं जीत पाया है। नौ टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।