
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 166 रनों की मजबूत बढ़त है। भारत के 252 रन के जवाब में श्रीलंका ने 86/6 का स्कोर बनाया है। डे-नाइट टेस्ट के पहले ही दिन कुल 16 विकेट गिरे।
टीम इंडिया 252 रन पर ऑलआउट
डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 252 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर (92) टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा मयंक अग्रवाल (4), कप्तान रोहित शर्मा (15), हनुमा विहारी (31), विराट कोहली (23), ऋषभ पंत (39), रविंद्र जडेजा (4), रविचंद्रन अश्विन (13), अक्षर पटेल (9), मोहम्मद शमी (5) कुछ खास नहीं कर सके। श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलदेनिया ने तीन, धनंजय डीसिल्वा ने दो और प्रवीण जयाविक्रमा ने दो तथा सुरंगा लकमल ने एक विकेट चटकाए हैं।
श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 86 रन बनाए
जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। लसिथ एम्बुलडेनिया 0 और निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 1 विकेट ले चुके हैं। मेहमान टीम अभी भी भारत से 166 रन पीछे हैं।
रोहित का 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच
रोहित शर्मा आज अपना 400वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं। यह उनका 45वां टेस्ट मैच है। वह पहली बार डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 230 वनडे, 125 टी-20 और 45 टेस्ट मैच खेले हैं।