
भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला मैच 62 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसी के साथ भारतीय टीम ने लगातार अपना 10वां मैच भी जीता। भारतीय टीम अब अपने इस विजय अभियान को जारी रखते हुए रिकॉर्ड 11वें जीत की तलाश में होगी। वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच में वापसी कर सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी।
धर्मशाला में 18वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 18वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। साल 2003 में एचपीसीए स्टेडियम में रणजी मैच शुरू होने के करीब दस साल बाद 2013 में अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने का मौका मिला था। 2013 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच मिलने के बाद अब तक धर्मशाला में 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक मिले 17 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 12 टी-20, चार एक दिवसीय और एक टेस्ट मैच शामिल है। 2010 से 2013 तक IPL के 9 मैच भी यहां हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st T-20 : टीम इंडिया ने जीता 10वां टी-20, श्रीलंका को 62 रनों से हराया
घरेलू मैदान पर रोहित बनाएंगे रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा ने 2017 में पहली बार टीम की कमान संभाली थी, तब से भारत ने उनकी कप्तानी में घर में 16 मैच खेले हैं। इसमें टीम को एकमात्र हार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में मिली थी। केन विलियमसन के नाम न्यूजीलैंड और इयोन मॉर्गन के नाम इंग्लैंड में 15-15 जीत हैं। इस मैच में जीत हासिल करते ही रोहित घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे।
धर्मशाला में मौसम का हाल
धर्मशाला में आज शाम बारिश होने के आसार है। ऐसे में मैच का मजा बिगड़ सकता है। पिछली बार भी बारिश की वजह से यहां भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच रद्द हो गया था। एचपीसीएस स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा यह बताना मुश्किल है क्योंकि इस पर आखिरी बार मार्च 2016 में टी-20 इंटरनेशनल खेला गया था। वैसे यहां अब तक हुए मुकाबलों में 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
श्रीलंका 5 मैचों में सिर्फ 1 जीता
भारतीय टीम पिछले 10 टी-20 मैच लगातार जीतती आई है। उधर, श्रीलंका की टीम को पिछले 5 टी-20 मुकाबलों में महज एक जीत हाथ लगी है। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। संभव है कि भारत आज का मुकाबला पिछले मैच की तरह ही आसानी से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ले।
संभावित टीम भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दीपक हुड्डा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
संभावित टीम श्रीलंका
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, धनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चरित असलंका, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, जेनिथ लियानागे, एशियाई डेनियल, शिरान फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।