
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने के ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी है कि केएल राहुल और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान
केएल राहुल के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने बताया कि ऋषभ पंत आगामी सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। बता दें कि पंत आईपीएल में पिछले 2 साल से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर रहे हैं।
क्या कहा BCCI ने ?
बीसीसीआई ने बताया कि केएल राहुल को राइट ग्रोइन इंज्युरी हुई है। जबकि कुलदीप यादव को नेट प्रैक्टिस में बैटिंग के दौरान राइट हैंड में चोट लगी है। ऐसे में चोट के चलते दोनों प्लेयर सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जीत के साथ बनेगा ये विश्व रिकॉर्ड
केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम के पास लगातार 13वीं जीत दर्ज करने का अवसर है। टीम इंडिया ने अपने पिछले 12 टी-20 मैच में जीत ही हासिल की है। इसमें टी-20 वर्ल्ड कप के आखिर में मिली तीन जीत और उसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली जीत शामिल है। बता दें कि अभी ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत, रोमानिया और अफगानिस्तान के पास है।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी-20 : 9 जून, दिल्ली
- दूसरा टी-20 : 12 जून, कटक
- तीसरा टी-20 : 14 जून, विशाखापत्तनम
- चौथा टी-20 : 17 जून, राजकोट
- पांचवां टी-20 : 19 जून, बेंगलुरू
ये भी पढ़ें- Mithali Raj Retirement : मिताली राज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच