ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर बवाल में 4 पर FIR : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बोले- भ्रम की स्थिति बनी… हालात पूरी तरह सामान्य

ग्वालियर। अग्निपथ स्कीम के विरोध में गुरुवार को अचानक से प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। उन्होंने कहा कि भ्रम की स्थिति फैलने से उपद्रव हुआ। वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 एफआईआए दर्ज कर ली है।

पूरी तरह स्थिति सामान्य : गृह मंत्री

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा में कहा कि अग्निपथ योजना को सेना के स्वरूप में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में मील का पत्थर साबित होता। उन्होंने इस योजना के बारे में कमल नाथ के ट्वीट पर भी आपत्ति की। गृह मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में भ्रम की स्थिति बनी हैं। क्योंकि, हमारे भिंड और मुरैना से बड़ी संख्या में छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए ग्वालियर आते हैं। अनके बीच में भ्रम की स्थिति फैलने से सब इकट्ठे हुए और पथराव कर दिया। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह सामान्य है और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं।

अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में कुल चार केस दर्ज किए गए हैं। इनमें दो पुलिस और दो एफआईआर आरपीएफ में दर्ज की गई हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। नरोत्तम ने यह भी कहा कि फिलहाल ग्वालियर मे निजी संपत्ति के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं आई है और यदि ऐसी कोई स्थिति बनती है तो उन लोगों को मुआवजे आदि पर भी विचार किया जाएगा।

Agneepath Scheme Protest in Gwalior: ग्वालियर में अग्निपथ योजना का विरोध, युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर आग लगाई

संबंधित खबरें...

Back to top button