
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक सोसायटी अध्यक्ष पर महिला को गबन के मामले में फंसाने की धमकी देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
महिला ने बताया कि वह जिस सोसाइटी में काम कर रही थी, वहां का अध्यक्ष पिछले 4 वर्षों से उसे गबन के आरोप में फंसाने की धमकी देकर रेप कर रहा था। चूंकि, वह सोसायटी में काम करती थी, इसलिए नौकरी जाने के डर से चुप थी। लगातार शोषण और धमकियों के चलते उसने नौकरी छोड़ दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
2009 से प्रताड़ना झेल रही थी महिला
टीआई चंदन नगर सुनील शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने मोहनलाल नामक व्यक्ति के खिलाफ आवेदन दिया है। वह इलाके में एक कोऑपरेटिव सोसाइटी चलाता है। पीड़ित महिला वहां काम करती थी। आरोप है कि वर्ष 2009 से वह पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था। उसने कई बार नौकरी से निकालने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि अध्यक्ष उसे गबन के आरोप में फंसाने की धमकी देता था, जिस वजह से वह डरी हुई थी। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि डर की वजह से वह 4 वर्षों तक यह सब झेलती रही। कुछ दिन पहले मैंने नौकरी छोड़ी तब पुलिस में मामला दर्ज कराने पहुंची। हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
कोर्ट से गुहार- नाम सार्वजनिक न करें
पीड़िता ने थाने में एक आवेदन भी दिया है, जिसमें कोर्ट की अनुमति के बाद सोसाइटी का नाम व आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं करने की मांग की है। महिला का कहना है कि मैं नहीं चाहती कि सोसायटी का नाम समने आए। मैं एक व्यक्ति की वजह से पूरी सोसायटी की बदनामी नहीं चाहती। पुलिस का कहना है कि हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं। कोर्ट की अनुमति के आधार पर ही सोसायटी और आरोपी का नाम सार्वजनिक या नहीं करने का फैसला किया जाएगा।
यह भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर बड़ा फैसला: PM, विपक्ष के नेता और CJI करेंगे चयन