ग्वालियरमध्य प्रदेश

मवेशी से टकराई तेज रफ्तार बाइक, सरपंच की मौके पर मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

मप्र के श्योपुर जिले में एक तेज रफ्तार बाइक से मवेशी टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सरपंच ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा श्योपुर- श्यामपुर हाईवे पर डाब की तलैया हनुमान मंदिर के पास हुआ।

भागते हुए सामने आई मवेशी

जानकारी के मुताबिक, वनांचल के डोब ग्राम पंचायत के सरपंच रामवीर पुत्र चिरौंजी आदिवासी, अपने साथी बंजी और रामजी आदिवासी के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार को दोपहर डोब गांव से श्यामपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान डाब की तलैया हनुमान मंदिर के पास जंगल से भागती हुई एक मवेशी अचानक सामने आ गई और बाइक से टकरा गई।

इस हादसे में डोब पंचायत के सरपंच रामवीर की मौके पर मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने जांच में लिया मामला

इधर, घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पीएम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मवेशी से बाइक टकराने की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंं: डिंडौरी में ट्रैक्टर पलटने से 2 बच्चियों की मौत, 4 घायल; सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहे थे ग्रामीण

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button