
भिंड। जिले के देहात थाना क्षेत्र के कचैंगरा स्थित क्वारी नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं, उसे बचाने के लिए नदी में उतरे एसडीआरएफ के जवानों की बोट अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते दो जवान नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
दोनों जवानों की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक असित यादव ने आज यहां बताया कि कचैंगरा निवासी विजय कुशवाह की मौत हो गई थी। पानी में फंसे अन्य लोगों को बचाने गई एसटीआरएफ टीम के दो जवान प्रवीण कुशवाह और हरदाश चौहान की देर रात तक तलाश की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। आज सुबह से फिर उन दोनों जवानों की तलाश की जा रही है।
तेज बहाव में बहे चार लोग
दरअसल, कचैंगरा में रहने वाले 43 वर्षीय विजय कुशवाह कल शाम के समय अपने घर से महज 400 मीटर की दूरी पर क्वारी नदी पर बने स्टाप डैम के पास पालतू मवेशियों को चराने के लिए गया था। एक मवेशी स्टाप डैम में फंस गया। फंसे हुए मवेशी को बाहर निकालने के प्रयास में विजय डूब गया, जिसकी तलाश में ग्रामीण दिनेश भदौरिया, एसडीआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाह, हरदास चौहान और राहुल शर्मा नदी में उतरे। तेज बहाव के चलते उनकी बोट अनियंत्रित हो गई। इससे चारों लोग नदी में बहने लगे। ग्रामीण दिनेश भदौरिया झाड़ियों में फंस गया।
देर रात तक जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीआरएफ और देहात थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दिनेश भदौरिया और राहुल शर्मा को किसी तरह बचा लिया लेकिन एसडीआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाह और हरदास चौहान पानी में बह गए। उनकी तलाश के लिए कल देर रात्रि तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- छतरपुर में थाने पर पथराव: CM मोहन यादव हुए सख्त, 100 से अधिक उपद्रवियों पर FIR, जानिए आखिर हुआ क्या था?