
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले मैच के लिए के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला है। ऐेसे में दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत जीत करना चाहेगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
मेलबर्न की पिच कैसी है ?
MCG पर पिछले 5 मुकाबलों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत है। इन पांच मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 175 रन रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। पहली पारी में औसत स्कोर 145 रन है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 140 रन है। भारत ने इस मैदान पर एक पारी में सबसे अधिक 184 रन का रिकॉर्ड बना रखा है। पाक का इस मैदान औसत स्कोर 125 रन है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इस पिच पर 59 विकेट पेसर्स ले चुके हैं।
टॉस जीतकर बॉलिंग करना फायदेमंद!
मेलबर्न की पिच बल्ले और गेंद दोनों के अनुकूल होने के लिए जानी जाती है। मुकाबले की शुरुआत में गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है। हालांकि यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। भारत ने यहां चार टी20 मैच खेले हैं जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। इस दौरान भारत को दो बार जीत और एक बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच बेनतीजा है। पाकिस्तान ने केवल एक बार मेलबर्न में खेला है, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। टॉस जीतकर टीमें यहां बॉलिंग करना पसंद करती हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं। भारत ने पांच बार बाजी मारी है, वहीं पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।
टी-20 फॉर्मेट में ओवरऑल दोनों टीमों की बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मैच में भारत को जीत मिली है। 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है। इसमें भारत ने बॉल आउट में जीत हासिल की थी।
मेलबर्न में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान
शनिवार रात मेलबर्न में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। रविवार को भी आसमान में बादल हैं। अभी तक बारिश नहीं हुई है। यह दोनों देशों के लिए खुशी की बात हैं। मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावनाएं भी कम हैं।
- अधिकतम तापमान : 21 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान : 15 डिग्री सेल्सियस
- बारिश की आशंका : 40%
- बादल छाए रहेंगे : 92%
- हवाओं की गति रहेगी : 45 km/h
जानें कैसे देख सकते हैं मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अधिकारिक प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ भारत और पाकिस्तान के इस मैच को देख सकते हैं। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
ट्रेवलिंग रिजर्व : मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी
टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान
2007- भारत ने पाकिस्तान को हराया (बॉल आउट)
2007- भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया (फाइनल)
2012- भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया (कोलंबो)
2014- भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी (ढाका)
2016- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा (कोलकाता)
2021- पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया (दुबई)
टी-20 वर्ल्डकप में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सुपर-12 स्टेज में कुल 5 मुकाबले खेलने हैं।
- 23 अक्टूबर: बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
- 27 अक्टूबर: बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
- 30 अक्टूबर: बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
- 2 नवंबर: बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
- 6 नवंबर: बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न