भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज इस मैच का दूसरा दिन है। मैच के पहले दिन भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन रहा। खराब रोशनी की वजह से दिन में केवल 84 ओवर का खेल हो सका। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर 136 गेंदों पर 75 और रवींद्र जडेजा 100 गेंदों पर 50 के स्कोर पर नाबाद हैं। दोनों के बीच अबतक 208 गेंद में 113 की साझेदारी हो चुकी है।
टारगेट 400
दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की नजरें पहली पारी में कम से कम 400 रन बनाने पर रहेगी। भारतीय टीम अगर 400 रन बनाने में कामयाब हो पाती है, तो एक तरह से मुकाबले में मनोवैज्ञानिक जीत हासिल कर लेगी। दरअसल, भारत ने 2013 से अब तक घरेलू टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भी 250 या इससे अधिक रन बनाए हैं उसे हार नहीं झेलनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test: शुभमन-श्रेयस और जडेजा के अर्धशतक, खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 258/4
दूसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू
पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल सुबह 9:30 पर शुरू होगा।
दोनों टीमें:
IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव
NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जेमीसन, विलियम सोमरविले