क्रिकेटखेल

IND VS NZ T-20 Series : टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें किस चैनल पर होगा मैच का लाइव प्रसारण

टीम इंडिया 18 नवंबर को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। इसके बाद ही वनडे सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम पूरी तरह से बदलाव किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित की जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे। वहीं वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन करते हुए दिखाई देंगे। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

कब शुरू होगा मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानी सुबह 11:30 बजे होगा।

कहां खेला जाएगा पहला टी-20 मैच ?

सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड सीरीज ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली यह टी-20 और वनडे सीरीज टीवी पर नहीं दिखाई जाएगी। क्रिकेट फैन्स के लिए यह मुश्किल होगी। इस सीरीज का प्रसारण अमेजन प्राइम की ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। सोनी टीवी या फिर स्टार स्पोर्ट्स के पास इसके प्रसारण के राइट्स नहीं हैं। हालांकि डीडी स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण किया जा सकता है, क्योंकि अक्सर टीम इंडिया के मैच उसपर दिखाए जाते हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमें टी-20 इंटरनेशनल में 20 बार आमने-सामने हुई हैं। भारत 11 और न्यूजीलैंड 9 मैचों में जीता है। न्यूजीलैंड में 10, भारत में 8 और न्यूट्रल वेन्यू पर 2 मैच खेले गए हैं। भारत में हुए 8 मैचों में टीम इंडिया 5 जीती और तीन हारी है। वहीं, न्यूट्रल वेन्यू पर न्यूजीलैंड दोनों मैचों में जीता है।

जानिए पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

  • पहला टी-20: 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (वेलिंग्टन)
  • दूसरा टी-20: 20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (माउंट माउनगनुई)
  • तीसरा टी-20: 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (नेपियर)
  • पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
  • दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
  • तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)

टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button